उत्‍तराखंड की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को झटका, बदरीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस जीती, जश्न का दौर जारी

0
uttarakhand-assembly-by-election-2024_bd39d1bea6cd321da3f6ffb9cfa15843.webp.webp

उत्‍तराखंड की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को झटका, बदरीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस जीती, जश्न का दौर जारी

देहरादून । उत्‍तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला आज शनिवार को हो गया है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्‍याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्‍याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई, लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share