भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 से शगुन पंडित लड़ेगी चुनाव, वरिष्ठ पत्रकार कुक्कू पंडित की बेटी है शगुन

भगवानपुर । वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार शर्मा उर्फ कुक्कू पंडित की बेटी शगुन पंडित ने वार्ड नंबर 9 से सभासद का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी लगातार गरीबों का कार्य करते रहते है। उनका लाभ उनको चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान कराना पहली प्राथमिकता है। वार्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कृति का विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में मे से एक है। वार्ड में हर महापुरुषों व महान व्यक्तित्व का जन्मदिन तथा महाप्रयाण दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर वह वार्ड वासियों को जागरूक करेंगे। शिक्षा व स्वास्थ्य हर किसी के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 को जनता के सहयोग से आर्दश वार्ड बनाने का किया जाएगा। निष्पक्ष तरीके से गरीबों के आवास बनाए जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share