एसपीओ बनकर कांवड़ियों की सेवा में जुटे है वरिष्ठ पत्रकार कुक्कू पंडित, बोले-सभी को करना चाहिए पुलिस प्रशासन का सहयोग

0
IMG-20240725-WA0082.jpg

भगवानपुर । वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा उर्फ कुक्कू पंडित कांवड़ियों की व्यवस्थाएं लागू कराने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। पुलिस द्वारा जनपद भर में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोगी के रूप में एसपीओ बनाए गए। कुक्कू पंडित भी एसपीओ की डयूटी बाखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िएं मनोकामनाएं लेकर धर्मनगरी में पहुंचते हैं। हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की और लौटते हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनकी यात्रा सुखद हो और उसमें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन एसपीओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक रूप से करें। कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सभी को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता। दुनिया के कोने-कोने से शिवभक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं लोग उनका सादर सत्कार कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share