सीनियर बॉलीवुड एक्टर गिरीश थापर जी को मुंबई स्थित ग्रीन रिसोर्ट मलाड में बिजनेस आईकॉन अवॉर्ड ओर तामस आइकोनिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)

National 24×7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

News channel WhatsApp no. 9897404750

 

सीनियर बॉलीवुड एक्टर गिरीश थापर जी को मुंबई स्थित ग्रीन रिसोर्ट मलाड में बिजनेस आईकॉन अवॉर्ड ओर तामस आइकोनिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ये पुरस्कार उन्हें प्रख्यात अभिनेत्री भूमिका चावला ओर बेहतरीन कलाकार शरमन जोशी द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर नेपाल से आए मशहूर ज्योतिष जी ने उनको रुद्राक्ष की माला सप्रेम भेंट की।।
इसके लिये गिरीश थापर जी ने कार्यक्रम के संयोजक आशीष अग्रवाल जी और चित्रेश सोनी जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया ।

 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शरमन जोशी समेत सोशल मीडिया जगत के कई सितारो से रौशन रहा ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड्स|

भारत के तमाम दिग्गज और उभरते सितारों की मंच और देश की जानी मानी फ्रैंचाइज़ डेवलपमेंट कंपनी फ्रैंचाइज़ बताओ डॉट कॉम, द्वारा 17 मार्च 2024 को मुंबई के ग्रेन विलेज रिसोर्ट में फ्रैंचाइज़ बताओ बिज़नेस आइकॉन अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया।

इस दौरान बॉलीवुड मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शरमन जोशी जी मौजूद रहे, उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला ने भी इस इवेंट में चार चाँद लगाये। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने मेन बिज़नेस कोच कोच बी एस आर मौजूद रहे और इसके साथ सोशल मीडिया के दिग्गज ज़ैसे सीखें के फाउंडर ज़ीशान जी, द विल पॉवर स्टार के फाउंडर मंगेश शिन्दे जी और एक मशहूर महेंद्र ढोगने मोटिवेशनल स्पीकर जी फ्रैंचाइज़ बताओ बिज़नेस आइकॉन अवॉर्ड्स में मौजूद रहे।

साथ ही मौक़े पर थर्टी नाइन सलूशन के फाउंडर और एक सफल बिज़नेस मेंटर बसेश गाला जी, राइजिंग स्टार कम्युनिकेशन के फाउंडर दुर्वेश यादव, बिज़नेस इन बिहार के फाउंडर आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आयोजक फ्रैंचाइज़ बताओ के फाउंडर आशीष अग्रवाल जी, डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल जी एवं चित्रेश सोनी जी मौक़े पर मौजूद रहें।इसी कार्यक्रम में कांक्लेव द्वारा उद्यम, वित्त, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीक आदि जैसे अलग अलग इंडस्ट्रीज़ पर डिजिटलाइज़ेशन का क्या असर होगा और कैसे डिजिटल एरा बिज़नेस को बदल रहा है विषय पर पैनल डिस्कशन द्वारा चर्चा हुई।

तुषारिका शर्मा व लेस्ली त्रिपाठी जी कार्यक्रम अथवा मंच के संचालक रहे।

फ्रैंचाइज़ बताओ के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आशीष अग्रवाल ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं ग्लोबल आइकॉन अवार्ड्स 2024 में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया और उत्साही भागीदारी से वास्तव में आभारी और अभिभूत हूं। दूरदर्शियों और सेलिब्रिटीज़ का जुड़ाव हमसे परे था।” अपेक्षाएं, हमारे देश के भविष्य को आकार देने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट शरमन जोशी जी, चीफ गेस्ट कोच बी एस आर और सम्मानित गेस्ट स्पीकर के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित दिग्गजों को विशेष धन्यवाद। आपका समर्थन अमूल्य रहा है, और मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। फ्रैंचाइज़ बताओ बिज़नेस आइकॉन अवार्ड्स 2024 की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद।

आशीष अग्रवाल जी ने राज राजपूत गणगौर, पंकज पाबरी जी, राज काले, शिबा शेख़, गणेश साहू जी के कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये योगदान की सराहना करते हुए कहा की बिना सबके योगदान के ये संभव नहीं था।

यह कार्यक्रम “डिजिटलिसेश का भारत के विकास में योगदान” विषय पर केंद्रित था, जिसमें उन महत्वपूर्ण विषयों और चुनौतियों और अवसरों को संबोधित किया गया, जिनका राष्ट्र अपनी प्रगति की यात्रा में सामना करता है। कॉन्क्लेव ने सार्थक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे प्रतिभागियों को देश के समग्र विकास के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और रणनीतियों को साझा करने में सक्षम बनाया गया।

सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट शरमन जोशी जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “फ्रैंचाइज़ बताओ बिज़नेस आइकॉन अवार्ड्स 2024 हमारे राष्ट्र की उन्नति के लिए संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

ऐसे मंच विविध दृष्टिकोण और विचारों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये कार्यक्रम “हमारे देश का विकास पथ” बनाने में भी सहायक होते हैं। आगे देखते हुए, आशीष अग्रवाल जी ने कहा, “यह सफल कॉन्क्लेव सिर्फ शुरुआत है और हमारे कार्य का एक अभिन्न अंग है। देश की उन्नति स्टार्टअप्स ओर बिज़नेस के साथ ही मुमकिन है और फ्रैंचाइज़ बताओ के साथ हम फ्रैंचाइज़ एक्सपेंशन और डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से देश के एंटरप्रेन्योर को आगे बढ़ाने के लिए हर पुरज़ोर प्रयास कर रहे है।

हम इस तरह के और संस्करण की तैयारी कर रहे हैं, जहां हमारा लक्ष्य मंच को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

हमारा दृष्टिकोण ऐसे मंच प्रदान करना और विकास को जारी रखना है। सार्थक बातचीत के लिए ये एक मंच है जो हमारे राष्ट्र की भलाई के लिए ठोस कार्यों को जन्म देता है। “फ्रैंचाइज़ बताओ बिज़नेस आइकॉन अवार्ड्स 2024 ने वास्तव में भविष्य के संस्करणों के लिए एक मजबूत मिसाल कायम की है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share