स्वदेशी की संकल्पना के साथ आत्मनिर्भर भारत
स्वदेशी की संकल्पना के साथ आत्मनिर्भर भारत
रानीपुर। स्वदेशी की संकल्पना के साथ आत्मनिर्भर भारत में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित का अपने कारीगरों को सटक और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को निरंतर सिद्धि प्राप्त हो रही है। इसी क्रम में आज भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनू कक्कड़ एवं प्रदेश की मंत्री रीता चमोली के नेतृत्व में हथकरघा उद्योग से जुड़े हुए परिवारों से जाकर भेंट की। महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी रेनू शर्मा, रजनी वर्मा, सरिता मिश्रा, मंजू नौटियाल सभी बहनों ने आज इन कारीगरों के बीच में जाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
सभी हस्तशिल्प कारीगरों एवं बुन करो को माला पहनाकर एवं मटका पहनाकर उन सभी का सागर अभिनंदन एवं धन्यवाद किया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। यह सभी कारीगर हाथ से शॉल लोई गरम चादर दरिया भी का निर्माण करते हैं। इन्होंने बताया हम लोग सभी इस रोजगार से जुड़े हैं और हमारे परिवार का पालन पोषण इस रोजगार से जुड़कर भली-भांति प्रकार से हो रहा है । आज हम सभी बहनों ने यहां से हाथ से बनाई हुई हैंडलूम की शॉल भी खरीदी एवं इन सभी हैंडलूम वायवसाई का स्वागत अभिनंदन भी किया। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार लगातार हाथ से बनी हुई चीजों का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कैसे स्थान बने इसकी लगाता चिंता भी कर रही है । इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है आज भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से बनी हुई वस्तुओं की विदेशों में बहुत डिमांड है। इस अवसर पर तुषार हैंडलूम के तेजपाल,सुशील पाल, रजनी पाल, इस्मती, राजेश, सलीम, राजकुमार, इन सभी को भारतीय जनता पार्टी का पटका माला पहनाकर स्वागत किया गया।