उत्तराखंड : यहां से आ रही बादल फटने की सूचना, SDRF की टीम राहत-बचाव के लिए रवाना

0

चमोली: जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे स्थित मुख गांव के पास बादल फटने की सूचना मिल रही है। अच्छी खबर यह है कि फिलहाल अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मुख गांव पास बादल फटने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे क्षेत्र की सड़कें मलबे से बाधित हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्यों के लिए रवाना कर दी गई। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने में जुटा हुआ है।

इधर, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share