उत्तराखंड के तीन जिलों में आज 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के तीन जिलों में आज 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून । कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं आज भारी से बहुत बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बृहस्पतिवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। तीनों जिलों के जिला प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share