भारी बारिश का अलर्ट, कल भी विद्यालय और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद

0
FB_IMG_1756726259404.jpg

गोपेश्वर। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 2 सितम्बर को चमोली जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ मौसम के बिगड़ने की आशंका भी व्यक्त की गई है।

संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share