रुड़की में समर्पण जन कल्याण संगठन ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

0
FB_IMG_1691670867870.jpg

रुड़की । समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा कल रात्रि हरमिलाप धर्मशाला साकेत रूड़की में कावड़ चिकित्सा शिविर एवं भंडारे एवम कावड़ मेला 2023 शांति पूर्वक शांतिपूर्वक सफल होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समर्पण संस्था प्रत्येक वर्ष इस आयोजन को करती है। समर्पण द्वारा आज जिन लोगों को सम्मानित किया गया। पर्यावरण मित्र यानी सफाई कर्मी बंधुओ को वहां सम्मानित किया गया। साथ ही जब समर्पण चिकित्सा शिवर में स्वास्थ्य विभाग की जो टीम 24 घंटे कार्य करती है उन लोगों को वहां सम्मानित किया गया और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह, पल्लवी त्यागी सी ओ रूड़की एवं शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तराखंड पुलिस के दो जवानों को अलग-अलग सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक प्रदीप बत्रा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं । सर्वप्रथम कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया । उसके उपरांत कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस अग्निशमन विभाग के एक जवान अतर सिंह राणा जी को मंच से विधायक प्रदीप बत्रा जी के द्वारा सम्मानित किया गया उनके द्वारा अनेकों ऐसे कार्य हैं। जहां वह कार्य करते हुए जान को भी दाव पर लगा चुके हैं और आग बुझाते हुए कई बार झुलस भी गए हैं उनका पूरा शरीर जल पड़ा है एक बार कहीं आग लगी थी उसको बुझाते पूरा शरीर ही उनका जल गया था ऐसे हमारे बीच में था सिंह राणा रहे दूसरे उत्तराखंड नागरिक पुलिस के जवान जो इस समय चेतक की ड्यूटी निभा रहे कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह सरदार को को भी सम्मानित किया । उनके द्वार किए अनेक नेक कार्यों के लिए उनके सम्मानित किया गया । जैसे गंग नहर में डूबी लावारिस लाशों को और एक्सीडेंट में हुई मृत्यु के कारण सड़को पर पड़ी लाशों अस्पताल में पहुंचाना और अनेक जगह अपनी ड्यूटी पूरे कर्तव्य से पालन करते हैं । इस कार्य के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। भंडारे के शिविर में कुछ अल्पायु के बच्चों ने भी बहुत सराहनीय कार्य किए से भक्तों की सेवा करी उसे कार्य के लिए भी उन बच्चों को भी वहां सम्मानित किया गया जिसमें सम्मानित होने में शिव यादव देवांश गोयल अभय प्रताप सिंह निकांत सैनी कार्तिक पुरी वंश सैनी दीक्षता त्यागी वेदांश त्यागी आरव सैनी। पर्यावरण मित्र सफाई कर्मी बंधु जगदीश जी सफाई नायक धर्मा अर्जुन अक्षय मोहित रवि आकाश दीपक संदीप संजीव रवि राहुल रोहित राज कुमार पिंकी दीपक हर्ष सुरेश कल्लू सचिन विक्की अमित अंकित सतपाल आकाश विपिन सतीश सूर्यवंशी अंकित समिति लोकेश अरुण अर्पित प्रमोद सुशील मोहन सौरभ साक्षी राखी सरोज आरती मनीष सिंह राकेश कुमार सफाई नायक अभिषेक सफाई नायक सुनील कुमार। स्वास्थ विभाग की डॉ सुमित चौहान विजय कुमार सुजाता शिवानी विकास डॉक्टर मल्लिका गोयल ललित मोहन विजेंद्र पाल अंकित गोसाई अंकित त्यागी चिराग यादव भारती यादव डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा आयशा कमोड डॉ अभिषेक पवार निशांत कुमार सागर नौशाद अब्दुल कादिर डॉक्टर मनीष गुप्ता सामिया नवाब आदि इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा जी ने मंच को संभाला और सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र व सम्मान चीन देखकर उनका हौसला बढ़ाया और उनको बधाई दी साथी संस्था के लिए सदा साथ खड़े होने का वादा किया और समापन को बताया समापन का नाम ही समापन है तो इसके लिए तो क्या कह सकते हैं जिस निष्ठा पर छोटे-छोटे बच्चों ने वहां कार्य क्या मैंने अपनी आंखों से देखा है मैं भी खुद तीन से चार बार वहां सेवा करने गया वहां का कुछ महोली अलग प्रकार का होता था वहां सेवा करते वक्त वहां से हटने का मन ही नहीं करता था मैं पूरे समर्पण परिवार को अपनी तरफ से बधाई देता हूं और प्रभु से प्रार्थना करता हूं इसी तरह शहर के लिए समाज सेवा करते रहें और 50 वर्ष तक क्या 100 वर्षों तक कवाड़ चले जब तक शिव भक्तों की सेवा करते रहे कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक डॉ राम शुभग सिंह सैनी संरक्षक संजय अरोड़ा संरक्षक सुरेश आनंद अनिल नरमोली मनोज सिंह पी के बंसल कुलदीप सिंह और भी अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे संस्था के और से संचालन नरेश यादव जी ने किया एस्स संस्था के अनेक पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे महामंत्री पंडित गोयल सबको श्रद्धा शशिकांत अग्रवाल जी वरिष्ठ पाठ राजकुमार सोनकर जी संजीव सैनी जी सरवन सैनी अरुण कोहोली संदीप गोयल शैलेश बंसल संदीप यादव सचिन शर्मा सचिन गुप्ता नवीन शर्मा कुलदीप सिंह मनोज मेहरा शैलेश बंसल सुमित कश्यप गौरव गोयल अनूप बंसल चिराग गुप्ता नवीन पुरी आदि।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share