हरिद्वार में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी उतारेगी अपना प्रत्याशी

0
Samajwadi_Party_New_Flag.png

 

हरिद्वार । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा है कि हरिद्वार से निकाय चुनाव उनकी पार्टी हर सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद वह आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे। कहा कि हर सीट पर मजबूत और जिताऊं प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा। इस बार निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जनता को लूटने का कार्य किया है। नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में इनके प्रतिनिधियों ने सिवाय भ्रष्टाचार के और कोई कार्य नहीं किए। हरिद्वार नगर निगम से कांग्रेस की महापौर रही है। एक भी ऐसा कार्य नहीं कराया गया जिससे जनता संतुष्ट नजर आई हो। इससे पहले भाजपा से मेयर थे। हल्की सी बारिश से जलभराव उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार की जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share