सलमानी समाज द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर सलमानी समाज ने पौधे रोपण किये

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
सलमानी समाज द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर सलमानी समाज ने पौधे रोपण किये गए
सलमानी समाज द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर सलमानी समाज ने पौधे रोपण किये गए
हरिद्वार,
सलमानी समाज द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर सलमानी समाज ने पौधे रोपण किये गए ज्वालापुर स्थित हाईवे सलमानी समाज निजी कब्रिस्तान पर हरेला पर्व के अवसर पर पौधे रोपण किए गए इस अवसर पर इसरार सलमानी पार्षद ने बताया कि आज सलमानी समाज द्वारा सलमानी समाज के कब्रिस्तान के अंदर पौधे लगाए गए जिसमें सलमानी समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने कहां है कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है हम सबको पौधे लगाने चाहिए पौधे हमें ऑक्सीजन देने का काम करते हैं कब्रिस्तान की जिम्मेदारी देख रहे हैं सरफराज सलमानी ने बताया है कि आज हमने कब्रिस्तान में 20 से 25 पौधे लगाए जिस में फूलों के पौधे अमरूद जामुन आम लीची गुलाब चमेली व गुडल जैसे सुंदर फूल वाले पौधे रोपण किए गए इस अवसर पर मौजूद रहे गफ्फार सलमानी इकबाल उर्फ मुन्ना सलमानी हाजी जलालुद्दीन सलमानी जावेद सलमानी गुलबहार सलमानी सरफराज सलमानी शाहबाज सलमानी अमजद सलमानी आरिफ सलमानी शादाब सलमानी ताहिर सलमानी जमशेद सलमानी आसिफ सलमानी इंतजार सलमानी फिरोज सलमानी मंसूर सलमानी विक्की सलमानी वाजिद सलमानी रहीम सलमानी अतीक आदि लोग मौजूद रहे