दुखद खबर : IPS केवल खुराना का निधन, उत्तराखंड पुलिस में शोक की लहर

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
Crime and political senior journalist
News channel WhatsApp no. 9897404750
https://www.facebook.com/national24x7offical
National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस सेवा से एक दुखद समाचार सामने आया है। 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी और आईजी (महानिरीक्षक) केवल खुराना का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मात्र 47 वर्ष की उम्र में उनका यूं चले जाना पुलिस विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
केवल खुराना ने अपने करियर में उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वे देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहे, इसके अलावा यातायात निदेशक और होमगार्ड्स के प्रमुख जैसे अहम पदों पर भी कार्यरत रहे। उनके कार्यकाल में उत्तराखंड की यातायात व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए। वर्तमान में वे आईजी प्रशिक्षण के पद पर कार्यरत थे।
उनके असमय निधन से पुलिस विभाग के साथ ही उनके सहकर्मियों और परिवार में शोक की लहर है। उनके सहयोगियों ने उन्हें एक कुशल, ईमानदार और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया है। उत्तराखंड पुलिस ने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके गृह नगर ले जाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी उत्तराखंड ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “केवल खुराना जी एक उत्कृष्ट अधिकारी थे, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ सेवा की। उनका जाना प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।”