रुड़की में घर में चल रहे पीजी को लेकर स्थानीय लोगों का हंगामा, कहा-पीजी में रहने वाले युवकों के बर्ताव से गली की युवतियों और महिलाओं को परेशानी हो रही
रुड़की में घर में चल रहे पीजी को लेकर स्थानीय लोगों का हंगामा, कहा-पीजी में रहने वाले युवकों के बर्ताव से गली की युवतियों और महिलाओं को परेशानी हो रही
रुड़की । रुड़की के रामनगर स्थित एक मकान में चल रहे पीजी (पेइंग गेस्ट) के विरोध में स्थानीय लोगों ने बुधवार रात जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया। लोगों का आरोप है कि एक मकान में चल रहे पीजी में रहने वाले युवकों के बर्ताव से गली की युवतियों और महिलाओं को परेशानी हो रही है। पुलिस इन पीजी में रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन कर रही है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली कि रामनगर की एक गली में एक व्यक्ति ने अपना मकान को पीजी बना रखा है। इसमें करीब 40 युवक रहते हैं। लोगों का आरोप था कि पीजी में रहने वाले युवक वहां से आने जाने वाली युवती और महिलाओं को घूरते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार पीजी संचालक को इस बारे में अवगत कराया गया। लेकिन वह मनाने को तैयार नहीं हुआ। जिससे लोगों में आक्रोश है।
बुधवार की रात को युवकों ने पीजी में किसी बात को लेकर जमकर हंगामा किया। युवकों को हंगामा करते देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। साथ ही पुलिस ने मकान में पीजी का संचालन कर रहे व्यक्ति से बातचीत की। प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि युवकों के सत्यापन किए जा रहे हैं। पीजी संचालक को इस संबंध में बोला गया है। अगर सत्यापन नहीं कराया तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।