हमारा परिवार की रुड़की इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में रक्तदान के प्रति युवा काफी जागरूक दिखे

 

रुड़की।   हमारा परिवार की रुड़की इकाई की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल हॉस्पिटल रुड़की में किया गया। इस अवसर पर शिविर में पहुंचे रुड़की प्रांत अजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसे किसी प्रकार से बनाया नहीं जा सकता केवल दान स्वरूप ही दिया जा सकता है। शिविर में पहुंची रेलवे बोर्ड सदस्य और हमारा परिवार की महिला इकाई नगर प्रमुख पूजा नंदा ने कहा कि हमारा परिवार द्वारा लगातार समाज के लिए कार्य किए जाते रहे हैं।  जिसमें युवा बहुत उत्साह से रक्तदान कर रहे हैं। रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। हमारा परिवार के पदाधिकारी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि हमारा परिवार हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इस वर्ष भी इस शिविर में काफी युवाओं ने रक्तदान किया है, एडवोकेट अजय कुमार ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि स्वयं का जीवन भी सुरक्षित होता है। इस अवसर पर शिवानी सिंह ने कहा कि आज महिलाएं भी काफी संख्या में रक्तदान कर रही हैं जिससे समाज में एक प्रेरणा का संदेश जाता है। आज के शिविर में लगभग 25 मिनट का रक्तदान किया गया।. शिविर में भाग लेने वालों में अमित अग्रवाल, अनूप बंसल, सारिका शर्मा, डाक्टर अनिता गोस्वामी, नीलम चौधरी आदि उपस्थित रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share