रूडकी : पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोचे Attempt to murder के दोनो आरोपी, एसएसपी अजय सिंह बोले नहीं चलने देंगे गुंडई

 
रूड़की : गोलभट्टा रुड़की निवासी महिला द्वारा 06 जनवरी 2023 को अपने बेटे पर जान से मारने की नियत से फायर करने संबंधी नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तमंचे से फायर करने वाले 02 आरोपियों को 01 तमंचा व 02 कारतूस के साथ दबोचा गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त

  1. निखिल पुत्र हरपाल नि0 गोलभट्टा मोहनपुरा रुड़की जनपद हरिद्वार
  2. तरुण उर्फ काका पुत्र राजेन्द्र उर्फ बबल निवासी उपरोक्त

बरामदगी

  • 01 तमंचा
  • 02 जिंदा कारतूस 

 पुलिस टीम 

  1. उ0नि0 नितिन बिष्ट-कोतवाली रुड़की
  2. कानि0 भीम दत्त –कोतवाली रुड़की
  3. कानि0 रामसिह धामी- कोतवाली रुडकी
Share