रुड़की नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान, 25 से 30 टन कूड़ा एकत्र कर कूड़ा निस्तारण स्थल भेजा

रुड़की । उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम ने स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें रामनगर, रेलवे स्टेशन, नगर निगम कार्यालय, पीर बाबा कॉलोनी व कांवड़ पटरी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में न्यायिक अधिकारी बुसरा कमाल, शिवानी नाहर और न्यायपालिका से अन्य कर्मी मौजूद रहे।

नगर निगम के महापौर गौरव गोयल, नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तहसील क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तहसील स्टाफ व निगम कार्मिकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान मे एनसीसी कैडेट्स, स्कूलों के छात्र-छात्राएं, स्पर्श गंगा, स्वयं सहायता समूह, पार्षदों एवं स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त नगर निगम रुडकी के दस पर्यावरण मित्रों को उत्कृष्ट कार्य करने एवं स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने वाले एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों और पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार मेयर व नगर आयुक्त ने प्रदान किए। स्वच्छता अभियान में लगभग 750 लोगों ने प्रतिभाग किया। समस्त क्षेत्रों से लगभग 25 से 30 टन कूड़ा एकत्र कर कूड़ा निस्तारण स्थल भेजा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share