रुड़की मेयर गौरव गोयल बोले-सीएम से मिलकर नगर निगम बोर्ड भंग करने की सिफारिश करेंगे

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वह एक-दो दिन में मुख्यमंत्री से मिलकर नगर निगम बोर्ड भंग करने की सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की कुर्सी पर बैठने की प्रबल इच्छा है। पंद्रह दिन से अधिकारी कर्मचारी आपदा में लगे हैं। उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।

निगम कार्यालय में मीडिया से बातचीत में मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त आसफनगर में किसी काम से गए थे। उनकी साढ़े ग्यारह बजे उनसे बात हुई। नगर आयुक्त ने दस मिनट में आने को कहा। नगर आयुक्त मेयर के सचिव होते हैं। वह बोर्ड बैठक का संचालन करते हैं। मेयर का कहना है कि जब वह बोर्ड बैठक में पहुंचे तो पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा उनकी कुर्सी की ओर बढ़ रहे थे। उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी कुर्सी में बैठने की प्रबल इच्छा थी। इसलिए वह बाहर निकल आए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share