रुड़की मेयर गौरव गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दिया, शासन ने रुड़की का मेयर पद रिक्त घोषित किया

रुड़की । रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है शासन ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए नगर निगम रुड़की की जिम्मेदारी जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंपी है। इस संबंध में शहरी विकास सचिव आरके सुधांशु की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।

दरअसल,25 जुलाई को नगर निगम बोर्ड की बैठक प्रस्तावित थी। बैठक शुरू होने के साथ ही बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था और विरोधी पार्षदों ने पार्षद चंद्रप्रकाश बांटा को मेयर पद की कुर्सी पर बैठा कर कार्यवाही शुरू कर दी थी । यह बात में गौरव गोयल को नागवार गुजरी और उन्होंने माना कि इस तरह के माहौल में उनका मेयर पद पर बने रहना उचित नहीं है। इसीलिए उन्होंने बैठक स्थगित करने की घोषणा के साथ ही यह भी ऐलान कर दिया था कि वह मेयर पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं । आज उन्होंने अपने जानकार लोगों से मामूली तौर पर बातचीत की और अपने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया। जैसे ही इस बारे में शहरवासियों को जानकारी मिली तो सब आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि 25 जुलाई को जब गौरव गोयल ने घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं तो सभी ने इसे सियासी स्टंट माना था । लेकिन आज उन्होंने अपनी घोषणा पर अमल करते हुए इस्तीफा दे दिया और मेयर पद रिक्त घोषित कर दिया गया है। अब यहां की सारी जिम्मेदारी जिला धिकारी धी राज सिंह गर्ब्याल देखेंगे। उनके निर्देश के मुताबिक सहायक नगर आयुक्त नगर निगम के कार्य करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share