रुड़की भाजपा जिला कार्यालय पर निकाय चुनाव को लेकर मंथन, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी मंडल प्रभारियों को संभावित अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा

रुड़की । आज भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर निकाय चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सभी को निकाय चुनाव की वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अगले 7 दिनों तक वार्ड वार सभी नगर निगम,सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे और अगले तीन दिनों तक घर-घर जाकर मतदाता सूची में छूटे हुए नाम शामिल होंगे और नाम इत्यादि में यदि कोई त्रुटि हो तो वह भी सुधार की जाएगी जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा यह सुविधा निशुल्क उपलप्ध होगी, यदि कोई बीएलओ या सुपरवाइजर लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई चुनाव आयोग के द्वारा नियम अनुसार होगी, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी को तैयार रहने के लिए कहा उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मंडल प्रभारी अपने-अपने मंडलों में जाकर मंडल पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर निकाय चुनाव संबंधित तैयारी सुनिश्चित करें क्योंकि जल्दी चुनाव होने प्रस्तावित है। उन्होंने सभी मंडल पर प्रभारियों को संभावित अध्यक्ष ,पार्षदों, की सूची तैयार करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और आम जनता जागरूक बने, और इसमें सहभागिता करें। बैठक में भाग लेने वालों में जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, भीम सिंह, प्रदीप पाल,सावित्री मंगला, राजबाला सैनी,चतरसेन,जिला मंत्री सतीश सैनी, मुदुप त्यागी गीता कार्की, प्रमोद चौधरी, सौरभ गुप्ता, नितिन गोयल ,पंकज नंदा, पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी,आकाश आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share