शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार: वैभव अग्रवाल, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर भगवानपुर में किया गया पौधारोपण

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर भगवानपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। भाजपा नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके धरा को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र सैनी, स्वयंसेवक संघ भगवानपुर के तहसील प्रचारक धर्मपाल, दुष्यंत सैनी, नरेन्द्र, सुरेंद्र, विराट गोयल, सुमित शर्मा, सुंमत गालब आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share