शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार, भाजपाइयों ने सेवा पखवाड़ा के तहत शाहपुर में पौधारोपण किया

शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार, भाजपाइयों ने सेवा पखवाड़ा के तहत शाहपुर में पौधारोपण किया

भगवानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू सेवा पखवाड़ा के तहत शाहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि प्रकृति और उसके संसाधनों को बनाए रखना बहुत ज़रूरी है। पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए यह बहुत ज़रूरी है जहाँ प्राकृतिक वातावरण खराब हो वहाँ पृथ्वी पर जीवन की कल्पना करना मुश्किल होगा, आज के समय में एक बड़ा मुद्दा है ग्लोबल वार्मिंग और इससे से निजात पाने के लिए पर्यावरण संरक्षण करना अति आवश्यक हैं पौधारोपण अभियान को तेज करने और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए नई पीढ़ी को जागरूक करना जरूरी है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र प्रधान ने कहा कि पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। पेड़ पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के साथ ही हमें आक्सीजन भी देते हैं। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र प्रधान, अमजद अली, मोहित यादव, कृष्णा अग्रवाल, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share