धरती मां का कर्ज चुकाएं, मां के नाम एक पेड़ लगाए: संजय गर्ग, बी.डी.इंटर काॅलेज भगवानपुर में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत

भगवानपुर । भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बोलते हुए भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार मां अपने दूध से हमारा लालन-पालन करती है उसी प्रकार धरती मां भी जल,फल तथा खाद्यान्न से हमारे जीवन का भरण पोषण करती है। हम अपनी मां का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन एक पेड़ लगाकर धरती मां का कर्ज जरूर चुका सकते हैं। सनातन धर्म में तो पेड़ों को देवत्व का दर्जा प्राप्त है। भगवान ब्रह्मा को कमल,विष्णु जी को केले के पत्ते तथा भोले बाबा को वेल की पत्तियां चढ़ाई जाती हैं। जहां दशहरा के दिन शमी के पेड़ से भगवान राम की पूजा की जाती है वहीं भगवान श्रीकृष्ण कदम के पेड़ पर अपनी रासलीला रचाते थेl मां लक्ष्मी की सफेद कनेर से,मां दुर्गा की गुड़हल से तथा विद्यादायिनी मां शारदा की गुलाब से पूजा की जाती है। श्री गर्ग ने नारा दिया कि धरती मां का कर्ज चुकाएं, मां के नाम एक पेड़ लगाए। इस अवसर पर परिषद की महिला सह संयोजिका कल्पना सैनी, प्रकल्प प्रमुख संजय पाल,सुधीर सैनी, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल,रितु वर्मा, सैयद त्यागी,बृजमोहन,वसीम,अशोक, राजकुमार तथा लोकेश आदि ने अपनी मां के नाम से फलदार,छायादार एवं सजावटी पेड़ लगाए l

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share