क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने किया पेट्रोल पंपों का निरीक्षण, पेट्रोल पंप पर न्यूनतम स्टॉक रखने के दिए निर्देश

रुड़की । अधिकारियों के निर्देश पर चारधाम यात्रा को लेकर खाद्य पूर्ति विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पेट्रोप पंपों को न्यूनतम स्टॉक हर समय रखने को कहा गया है। 20 अप्रैल के बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी है। पिछले साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर आए थे। इस बार भी यह संख्या बढ़ने का अनुमान है।

यात्रा शुरू होने से पहले क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी सुधीर त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। एआरओ सुधीर त्रिपाठी ने पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिया कि चार धाम यात्रा को देखते हुए न्यूनतम स्टॉक रखना अनिवार्य है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share