सातवें वर्ष में 1200 से अधिक परिवारों तक पंहुची से अधिक परिवारों तक पंहुची प्रारंभ की खुशियों की दीवाली

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
Contact also for Uttrakhand and North india film production shoots , live events, celebrity management, all film shooting equipments etc. Love kapoor- 9897404750
Love kapoor film international
सातवें वर्ष में 1200 से अधिक परिवारों तक पंहुची प्रारंभ की खुशियों की दीवाली
ग्यारह वर्षों से सेवा में रत प्रारंभ वेलफेयर सोसाइटी ने इस वर्ष अपनी लगातार खुशियों की दीवाली जरूरतमंद परिवारों के साथ उनकी बस्तियों, वृद्धाश्रम और नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाई।
हर वर्ष दीपावली से एक सप्ताह पहले से जरूरतमंदों के लिए मिष्ठान, खील , बतासे,तेल,दिए,वंदनवार,खाने पीने की सामग्री एवं दैनिक जीवन निर्वाह की वस्तुएं पहुंचाने की ये मुहिम साल दर साल अपना दायरा बढ़ाती जा रही है।
*कैसे शुरू हुआ कारवां*
वैसे तो टीम प्रारंभ सेवा के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में पिछले 11 वर्षों से सेवारत है परंतु खुशियों की दीवाली की मुहिम सात वर्ष पूर्व लगभग 50 परिवारों को मदद पंहुचाने के साथ प्रारंभ हुई जिसमें साल दर साल सेवा पंहुचानें सिलसिला बढ़ता जा रहा है।
प्रारंभ के महासचिव अंकुर शंकर गौतम ने बताया कि खुशियों की दीवाली के लिए हम।लोग काफी पहले से तैयारी प्रारंभ करते हैं
दिन रात पैकिंग करते हैं अपने पूर्व निर्धारित स्पॉट के अलावा हर जरूरतमंद चाहें मजदूर हों या रिक्शा खींचने वाले मजबूर हाथ हम हर ओर मदद पंहुचाने का प्रयास करते हैं।
ऊपर वाले से प्रार्थना है कि ये कारवां बस ऐसे ही चलता रहे।
प्रारंभ से श्री मोहित जैन ने बताया कि हर वर्ष हम प्रयास करते हैं कि पिछले वर्ष से अधिक लोगों तक ये खुशियां पँहुचायें और उसी क्रम में वृद्धाश्रम से लेकर अनाथाश्रम और नेत्रहीन बच्चों तक सेवा पंहुचती रहती है।
ग्राउंड पर वितरण में टीम से मोहित जैन ,प्रशांत गोस्वामी ,अनुकृति सिंह ,शुभांशु पचौरी,आकृति सिंह ,सिद्धार्थ जैन , इला गौतम ,हेमंत ,ऋषि पटेल,सुगम आदि उपस्थित रहे।