उत्तराखंड में निकाय और आम चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी: प्रदेश प्रभारी मीरपाल

रुड़की । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रभारी मीरपाल सिंह ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में निकाय और आम चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी। दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को समर्थन देते हुए दस दिन में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।

रुड़की में पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश प्रभारी मीरपाल सिंह ने हर्षवान चौधरी को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। जल्द ही प्रदेश में बूथ स्तर पर कार्यकारिणी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रालोद निकाय और आम चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से मैदान में उतरेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा पूरी तरह ठप पड़ी है। किसान परेशान है। चीनी मिलों पर करोड़ों का गन्ना भुगतान बकाया है। भाजपा, कांग्रेस केवल किसान, मजदूरों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करता है।
उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल जीतकर लाने वाली बेटियां शोषण के विरोध में धरने पर बैठी हैं। लेकिन भाजपा सरकार बृजभूषण सिंह पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह हॉकी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं और खिलाड़ियों का दर्द समझते हैं। वह पूरी तरह से पहलवानों के साथ हैं। अगर दस दिन में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी न हुई तो राष्ट्रीय लोकदल जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी। इस दौरान दीपक, इरफान, मनोज आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share