रानीपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 15 किलो गांजा बरामद

0
IMG-20231213-WA0003.jpg

 

हरिद्वार । रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
देर रात को पुलिस गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिलते ही जेकेटी आउटर ग्राउंड से तीन लोग पैदल कृपाल नगर आश्रम की तरफ एक बैग लेकर जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। तलाशी लेने पर 15 किलो गांजा बरामद हुआ। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपियेां ने अपने नाम राम सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर चरनाल अहमदपुर जिला सीहौर मध्य प्रदेश, आरोपी विक्कू कुमार निवासी मोती छापर चनपटिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार और अमित गुप्ता निवासी कस्बा व थाना सांडी जिला हरदोई यूपी हाल पता भीमगोड़ा बताया। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share