आरएनआई इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेटों द्वारा रंग दे वीर प्रतियोगिता का आयोजन, कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
भगवानपुर । आरएनआई इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेटों द्वारा रंग दे वीर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए उनसे संबंधित चित्र बनाते गए तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने कैडेट को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को हमेशा याद रखने का आह्वान किया और कहा कि वीर सैनिकों के कारण ही आज हम खुले आसमान में सांस ले रहे हैं। विद्यालय के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन आलोक कंडवाल ने समस्त कैडेट को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा किड्स चौपाल ऑनलाइन पोर्टल में सभी कैडेट्स का रजिस्ट्रेशन करके उनके चित्र अपलोड किए। इस अवसर पर कैडेट प्रतिज्ञा, ईशा, कोमल, सपना, साक्षी, समीक्षा, निशा, खुशी सेन, आशीष कुमार, अरविंद कुमार, अतुल कुशवाहा, चेतन चौधरी, गौरव कपिल, हिमांशु सागर, साहुल, शिव कुमार, शिवम, आशु कुमार, खुशी आर्य , रितिका, निशा आदि मौजूद रहे।