बाबा हठयोगी के शिष्य बनें राम विशाल देव दास

0
IMG-20240522-WA0161

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750

बाबा हठयोगी के शिष्य बनें राम विशाल देव दास

हरिद्वार : आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता एवं श्री दिगम्बर अणि अखाड़ा के सचिव, श्री पीपा पीठाचार्य श्री 1008 बाबा हठयोगी जी द्वारा युवा सन्त राम विशाल देव ( देवजी महाराज) का रामानन्द सम्प्रदाय में दीक्षा संस्कार आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा हठयोगी जी ने उन्हें पूर्व विधि विधान से पंच गव्य स्नान, यज्ञ, जनेऊ संस्कार के उपरांत मंत्र दीक्षा एवं नया नाम राम विशाल देव दास (देवजी महाराज) दिया। दीक्षा संस्कार के दौरान बाबा हठयोगी जी ने उन्हें रामानन्दी तिलक लगाकर कण्ठी पहनाई। पूरा कार्यक्रम भव्य एवं दिव्य हुआ, जिसके सैंकड़ों सन्त, महन्त, महामण्डलेश्वर, सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए। बाबा हठयोगी जी ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा से सनातन आदि काल से सशक्त होता चला आ रहा है, सनातन की रक्षा और विस्तार के लिए युवाओं का सन्त बनना अच्छा संकेत है। महामण्डलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि बाबा हठयोगी जी ने सदैव धर्म के उत्थान और सनातन परंपराओं की रक्षा के लिए मजबूती एल्स आवाज़ उठायी है है। महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा कि शिष्य का कर्तव्य है, कि वह गुरु के विचारों और आदर्शों पर चलकर समाज कल्याण एवं मानवता के लिए कार्य करना है।

महन्त ऋषिश्वरानन्द ने कहा कि युवा संत राम विशाल देव दास का सन्त बनना संत समाज और धर्म के लिए सकारात्मक संकेत है।

पूर्व मंत्री विजय सारस्वत ने राम विशाल देव दास को भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनके व्यवहार और कार्यशैली से संत समाज को ताक़त मिलेगी।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर प्रबोधानन्द जी, महामण्डलेश्वर ईश्वर दास, महामण्डलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास वैष्णव, महामण्डलेश्वर गर्व गिरी जी,

महन्त दुर्गादास जी, महन्त विष्णुदास जी, महन्त विनय सारस्वत जी महाराज, महन्त रविदेव शास्त्री, योगी आशुतोष जी, श्याम सुन्दर जी महाराज, (दिल्ली), युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष शिवम महन्त, वरिष्ठ भाजपा नेता पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश रस्तोगी जी, राम नाम विश्व बैंक के अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी, महासचिव विकास गर्ग, जोगेंद्र मावी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी, मनोज जख़मोला, आकाश भाटी, डॉ जितेन्द्र सिंह, शिशिर चौधरी, अमित त्यागी, युंका जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी, किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share