भाई-बहन के अटूट प्रेम का पावन पर्व है रक्षाबंधन, हरिद्वार विधानसभा में भाजपा ने सात स्थानों पर मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पावन पर्व है रक्षाबंधन, हरिद्वार विधानसभा में भाजपा ने सात स्थानों पर मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार । हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने सात स्थानों पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम मनाया। इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों को राखी बांधी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे। रक्षा सूत्र कार्यक्रम स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला, भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा, गुरु मंडल आश्रम देवपुरा, ज्वालापुर के शुभांरभ बैंक्विट हॉल, सैनी आश्रम ज्वालापुर और अनुराग पैलेस और कनखल के स्वयंवर पैलेस में मनाया गया।कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्षाबंधन पर बहनें और भाई एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन कर शुभकामनाएं देते हैं। भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं। बहन भाई के लिए मंगल कामना कर उसे राखी बांधती हैं। यह पर्व भाई बहन के पावन स्नेह का त्योहार है। विधायक मदन कौशिक और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने भी सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र आरती नैय्यर, ललित नैय्यर, सुशील त्यागी, एकता सूरी, रवि बजाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी भाजपा जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा कामिनी सड़ाना पारुल चौहान मोनिका सैनी सपना शर्मा ललित रावत विनीत जोली निशा नौडियाल प्रशांत सैनी शुभम मंडोला दीपक शर्मा, सतीश त्यागी,राधे किशन अनिल वशिष्ठ अनिल मिश्रा विदित शर्मा आदि उपस्थित रहे।