हरिद्वार में गेस्ट हाऊस में छापा, तीन महिला, एक छात्रा समेत सात पकड़े

0
IMG_20231118_164509-1024x569-1.jpg

हरिद्वार में गेस्ट हाऊस में छापा, तीन महिला, एक छात्रा समेत सात पकड़े

हरिद्वार । मानव तस्करी निरोधक दस्ते और मायापुर चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऋषिकुल क्षेत्र के एक गेस्ट हाऊस में छापा मारकर तीन महिला, एक युवती और तीन पुरूष को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एक युगल को मायापुर चौकी पुलिस ने परिजन के सुपुर्द कर दिया। जबकि तीन महिलाएं और दो पुरूष अभी हिरासत में है। जिस्मफरोसी के धंधे के पहलू पर जांच में जुटी पुलिस ने हकीकत सामने आने पर कार्रवाई करने का दावा किया है। शनिवार दोपहर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऋषिकुल कालोनी के बाहर बने एक गेस्ट हाऊस में छापा मारा। टीम को एक कमरे में एक युगल ठहरा हुआ मिला। जबकि दो अलग-अलग कमरे में दो महिला, एक पुरुष तो एक अन्य युगल मिला। देखते ही देखते आनन फानन में मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस सभी को लेकर मायापुर चौकी पहुंच गई। पूछताछ में सामने आया कि एक युगल सहपाठी है और स्थानीय है। उसके बाद पुलिस ने उनके परिजन को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। जबकि अन्य लोगों के जिस्मफरोधी के धंधे से जुड़े होने की बात सामने आई है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मानव तस्करी निरोधक दस्ते की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share