कुंजा बहादरपुर के राहुल सरनालिया ने जीता रजत पदक, गांव पहुंचने पर विधायक ममता राकेश ने किया स्वागत

कुंजा बहादरपुर के राहुल सरनालिया ने जीता रजत पदक, गांव पहुंचने पर विधायक ममता राकेश ने किया स्वागत
भगवानपुर । क्षेत्र के गांव कुंजा बहादरपुर के राहुल सरनालिया ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियन उज़्बेकिस्तान में रजत पदक जीता। गांव में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
शनिवार को राहुल का गांव पहुंचने पर विधायक ममता राकेश ने स्वागत कर कहा कि उन्होंने क्षेत्र के साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, अगर उन्हे भी सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मुहैया कराई जाए तो वे भी देश विदेश में गाव, अभिभावकों और स्कूल कालेज का नाम रोशन कर सकते है। इस दौरान कौच लोकेश चौधरी, प्रधान अनिता चौधरी,विरेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, तीर्थ प्रधान, अमित कुमार, राकेश कुमार,विपिन सिंह, सनोज कुमार, गोटी आदि लोग मौजूद रहे।