पंजाब बाढ़ राहत: चौथी कक्षा की बच्ची ने गुल्लक की बचत दान कर जीता दिल, वायरल हुआ उत्तराखंड की बच्ची का VIDEO

0
Screenshot_2025-09-09-16-02-59-48_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44.jpg

लक्सर :  देशभर में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। फसलों, मवेशियों और जान-माल के नुकसान से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आगे आ रहे हैं। इस बीच, उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने लक्सर के कुड़ी भगवानपुर गांव में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए अनाज और जरूरी सामान जुटाने की मुहिम शुरू की, जिसमें एक चौथी कक्षा की बच्ची सहदीप कौर के नेक जज्बे ने सबका दिल जीत लिया।

बच्ची ने साइकिल के लिए जुटाए पैसे किए दान

लक्सर तहसील के कुड़ी भगवानपुर गांव में विधायक उमेश कुमार के नेतृत्व में राहत सामग्री एकत्र करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में पहुंची चौथी कक्षा की छात्रा सहदीप कौर ने अपनी गुल्लक लेकर सभी को भावुक कर दिया। सहदीप पिछले तीन साल से साइकिल खरीदने के लिए पैसे जोड़ रही थी, लेकिन पंजाब में बाढ़ की त्रासदी सुनकर उसने अपनी पूरी बचत पीड़ितों की मदद के लिए दान कर दी। यह मार्मिक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और सहदीप की मानवता की हर कोई तारीफ कर रहा है।

पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही

पंजाब में आई बाढ़ ने हालात को बेहद नाजुक बना दिया है। फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, मवेशी मारे गए या बह गए हैं, और कई लोग अपने परिजनों को खो चुके हैं। खाने-पीने की चीजों की भारी कमी के बीच पीड़ितों की मदद के लिए देशभर से स्वयंसेवी संगठन, आम लोग और मशहूर हस्तियां आगे आ रही हैं। कोई अपना वेतन दान कर रहा है तो कोई अनाज और जरूरी सामान भेज रहा है।

विधायक उमेश कुमार की मुहिम

खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार घर-घर जाकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए अनाज, कपड़े और अन्य जरूरी सामान इकट्ठा कर रहे हैं। कुड़ी भगवानपुर के गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। विधायक ने कहा, “सहदीप जैसे बच्चों का जज्बा हमें प्रेरणा देता है। यह दिखाता है कि मानवता अभी जिंदा है।” उन्होंने प्रशासन और शासन से भी पंजाब के लिए हर संभव मदद करने का आग्रह किया।

देशभर से मदद का सिलसिला

उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लोग और संगठन पंजाब की मदद के लिए जुटे हैं। शासन-प्रशासन के साथ-साथ सेलिब्रिटी और आम लोग भी राहत सामग्री भेज रहे हैं। सहदीप कौर की छोटी-सी गुल्लक ने न केवल पंजाब के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद दी, बल्कि देशभर के लोगों को प्रेरित भी किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग सहदीप की इस भावना को सलाम कर रहे हैं।

सहदीप कौर की प्रेरणा

सहदीप की इस छोटी-सी कोशिश ने बड़े-बड़ों को मानवता का पाठ पढ़ाया। गुरुद्वारे में मौजूद लोग उसकी इस नेक पहल को देखकर नम आंखों के साथ गर्व महसूस कर रहे थे। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “सहदीप ने हमें दिखाया कि मदद का जज्बा उम्र का मोहताज नहीं होता। उसकी गुल्लक भले छोटी हो, लेकिन उसका दिल बहुत बड़ा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share