गिरफ्तारी न होने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन, पटवारी मारपीट प्रकरण ने तूल पकड़ा, पुलिस टीम आरोपियों के घर पर चस्पा कर चुकी है कुर्की का नोटिस

0
FB_IMG_1721306737015.jpg

गिरफ्तारी न होने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन, पटवारी मारपीट प्रकरण ने तूल पकड़ा, पुलिस टीम आरोपियों के घर पर चस्पा कर चुकी है कुर्की का नोटिस

हरिद्वार । उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार द्वारा कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद में आज पूर्व घोषणा के अनुरूप जनपद के समस्त राजस्व उप निरक्षक, राजस्व निरीक्षक, रजिस्ट्रार,कानूनगो, संग्रह अमीन, संग्रह परिचारक, डाटा एंट्री ऑपरेटर धरना प्रदर्शन में शामिल रहे। रिटायर कर्मचारी संघ तथा जन संघर्ष मोर्चा उत्तराखंड द्वारा भी अपना समर्थन दिया गया।

जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन राजस्व कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है। समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा एकमत होकर निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई तथा खनन की कार्रवाई व आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है।

तब तक धरना कार्यक्रम इसी प्रकार सुचारू रूप से चलता रहेगा तथा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी लक्सर पुलिस तथा एसएसपी हरिद्वार की होगी। कार्यक्रम में जिला मंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार अनुज यादव,जिला अध्यक्ष संग्रह अमीन शशिपाल,रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा,प्रवीण राठौर, राजेश गौतम,हरविंदर,पंकज. राहुल चौहान,रमेश चंद्र,सुभाष जैमिनी,सुभाष चौहान,अनिल गुप्ता,संजय कुमार, नूतन,हिमानी,रेखा चौहान, सुलक्षणा नेगीआदि सदस्य उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share