सभ्यता और अपनी संस्कृति को दें बढ़ावा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-वन रुड़की में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

सभ्यता और अपनी संस्कृति को दें बढ़ावा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-वन रुड़की में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

रुड़की । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-वन में धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। साथ ही नए साल के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया।
अभिभावक-शिक्षक सहभागिता कार्यक्रम के तहत कथाकारिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के दादा-दादी, नाना-नानी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को कहानी के माध्यम से बच्चों के साथ साझा किया।चौथी कक्षा के छात्र अमार के नाना खुर्शीद आलम ने बच्चों के लिए गीता के तीन श्लोकों का अर्थ विस्तार से समझाया। इसके साथ ही अपनी सभ्यता, संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। आमंत्रित दादा पीएन पाण्डेय और दादी मुनेश मलिक ने बच्चों को प्रेरणादायक कहानी सुनाई। बाल वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस और नए साल के आगमन पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। उप प्राचार्या श्रीमती अंजु सिंह तथा मुख्य अध्यापिका नेहा चौबे ने सभी को क्रिसमस तथा नए साल की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share