प्रधान पति ने सचिव के साथ गाली गलौज और अभद्रता की, छीनकर फाड़े सरकारी कागजात, सचिव ने दर्ज कराया मुकदमा दर्ज

0
IMG-20230818-WA0058.jpg

लक्सर । खानपुर ब्लॉक में मोहनावाला के प्रधान पति और पंचायत सचिव के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि इससे नाराज प्रधान ने सचिव के साथ गाली गलौज और अभद्रता की। साथ ही उनसे सरकारी कागजात भी छीनकर फाड़ डाले। सचिव ने थाने में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश सिंह पिंघल ने खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पास मोहनावाला मिर्जापुर और जोगावाला ग्राम पंचायत के सचिव का चार्ज है। गत दिवस वह सरकारी काम से जोगावाला गए थे। इसी बीच उनके पास मोहनावाला पंचायत की महिला प्रधान के पति विकिंत कुमार का फोन आया। विकिंत ने उन्हें ब्लॉक मुख्यालय पर बुलाया। उन्होंने काम खत्म करके आने की बात कही। काम खत्म करने में काफी समय लग गया। इसके बाद वे ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे तो देर से आने की बात कहकर प्रधान पति ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share