प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा, आपदा राहत के लिए 1200 करोड़ की सहायता, मृतकों के परिजनों, घायलों और बच्चों के लिए भी बड़ी घोषणा

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून पहुँचकर उत्तराखंड में हाल ही में हुई अतिवृष्टि, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा बैठक की और राज्य को केंद्र सरकार की ओर से 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और अवसंरचना के पुनर्निर्माण के लिए बहुआयामी प्रयास किए जाएंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की बहाली, विद्यालयों का पुनर्निर्माण और पशुधन के लिए मिनी किट का वितरण शामिल है।
प्रधानमंत्री ने आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि हालिया आपदा में अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने आपदा राहत और बचाव कार्यों में लगे NDRF, SDRF, सेना, आपदा मित्र और प्रशासनिक टीमों के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सहायता अंतरिम है और राज्य सरकार के मेमोरेंडम व केंद्रीय टीमों की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आगे और मदद दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार आपदा से निपटने और पुनर्निर्माण में हर संभव सहयोग देगी।