विजय जुलूस निकालने के दौरान उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

विजय जुलूस निकालने के दौरान उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

रुड़की/ मंगलौर । विजय जुलूस निकालने के दौरान उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। मामले में शहर चौकी प्रभारी की ओर से तीन नामजद तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले एक मुकदमा एक महिला की तहरीर पर दर्ज हो चुका है। दोनों मामलों में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें चालान करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। रविवार की रात को कुछ लोगों ने डीजे सिस्टम के साथ विजय जुलूस निकाला था। जिसके चलते उनके द्वारा काफी हुड़दंग मचाए जाने के आरोप हैं। इस मामले में मानक चौक निवासी संगीता नामक महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसकी कार्रवाई जारी है। सोमवार की शाम शहर चौकी प्रभारी नवीन नेगी की ओर से एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि रविवार की देर शाम हुई घटना के बाद वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए गश्त कर रहे थे। तब उन्हें विभिन्न स्थानों पर मालूम हुआ कि आरोपियों ने किस प्रकार से शहर की फिजा खराब करने का प्रयास किया है। उनके द्वारा छानबीन किए जाने पर पता चला कि आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उनके द्वारा तीन लोगों को नामजद किया गया। अन्य अज्ञात बताए गए हैं। संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों में वांछित कुल पांच आरोपियों जावेद, शोएब तथा जुऐब निवासी मोहल्ला सराय अजीज अन्य अज्ञात बताए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share