पुलिस ने खनन सामग्री ढोह रहे 11 वाहनों को किया सीज, वाहन चालकों के पास नहीं मिला रवन्ना

0
IMG-20231015-WA0065.jpg

पुलिस ने खनन सामग्री ढोह रहे 11 वाहनों को किया सीज, वाहन चालकों के पास नहीं मिला रवन्ना

पथरी । पुलिस ने खनन सामग्री से भरे खिलाफ 11 वाहन सीज किए। पुलिस के अनुसार एसएसपी के आदेश पर क्षेत्र में लगे स्टोन क्रेशरों से खनन सामग्री ढोने व अवैध खनन में शामिल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। शानिवार व रविवार को इन वाहनों के खिलाफ अभियान व चेकिंग चलाकर नौ डंपर व दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया। चालक गाड़ियों में भरी खनन सामग्री से जुड़े कागज आदि नहीं नहीं दिखा पाए। वाहन चालक के पास रवन्ना नहीं मिला। पुलिस ने सभी वाहनों को अवैध खनन की धाराओं में सीज किया है। एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया वाहनों में भरी खनन सामग्री के कागजात नहीं दिखाने पर उन्हें सीज किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share