बीएचईएल में हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल समेत चार आरोपी दबोचे, भेल से नाले के रास्ते बाहर आता था माल

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें
बीएचईएल में हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल समेत चार आरोपी दबोचे, भेल से नाले के रास्ते बाहर आता था माल
हरिद्वार । सार्वजनिक क्षेत्र के महारत्न संस्थान भेल में हुई करोड़ों के सामान चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में धातु की सिल्लियां और स्क्रैप बरामद हुआ है। आरोपी बरामद सामान को स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर मुजफ्फरनगर के कबाड़ी के बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में तीन उत्तर प्रदेश और एक हरिद्वार का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी की बड़ी वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है।
फिलहाल पुलिस ने किसी नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 22 अगस्त को भेल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर फैक्ट्री परिसर से सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस व सीआईयू टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेगुलेटर पुल व डबल पुलिस के बीच चेकिंग के दौरान सलेमपुर की तरफ से आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रूकने का इशारा किया तो चालक ने तेजी से गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में धातु की सिल्लियों व स्क्रैप से भरे 14 बोरे बरामद हुए। पूछताछ में गाड़ी चला रहे सुशील पुत्र इसम सिंह निवासी पठानपुरा थाना झिझांणा जनपद शामली उ.प्र., मोहन पुत्र ब्रहमनाथ कश्यप निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक नागल सहारनपुर उ.प्र., सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह जाटव निवासी पट्टी खादर थाना मण्डी धनोरा अमरोहा उ.प्र. व शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन निवासी मौहल्ला चौहानान थाना ज्वालापुर हरिद्वार से बोरों के बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
सख्ती से पूछताछ करने उन्होंने बताया कि सुशील, मोहन व सुंदर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर भेल के स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें से आधा माल उन्होंने कबाड़ी का काम करने वाले शानू को दे दिया था। शानू ने उन्हें मुजफ्फरनगर के एक कबाड़ी को बेच दिया था। बेचे हुए माल से मिली रकम से उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। बाकी बचे माल को शानू के साथ कबाड़ी को बेचेने के लिए मुजफ््फरनगर जा रहे थे। आरोपियों से बरामद सामान का वजन लगभग 768 किलो है। जो चोरी किए गए माल का करीब 50 फीसदी
हरिद्वार पुलिस एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि गिरोह का सरगना सुशील है और आरोपी सुंदर उसका साला है। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान, कांस्टेबल दीप गौड़ व विवेक गुसांई शामिल रहे।