फर्जी चंदा वसूली के लिए एसपी देहात कार्यालय पहुंचे दो लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
IMG_20231025_134325_154960399_640x320.jpg

रुड़की । एसपी देहात के कार्यालय में भगवती जागरण के नाम पर फर्जी रसीदें काट रहे दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह फर्जी रसीदें काटकर अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर निवासी दो व्यक्ति बुधवार को एसपी देहात कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में विशाल जागरण होना है। इसके लिए वह चंदा जुटाने के लिए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से जागरण के लिए चंदा मांगा। चंदे की रसीद देखकर पुलिस कर्मियों को कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ, क्योंकि उसमें कोई तारीख और नाम पता सही नहीं था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share