हरकी पैड़ी क्षेत्र में उत्पात मचा रहे 36 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑपरेशन मर्यादा के तहत की कार्रवाई

0
IMG-20230917-WA0046.jpg

हरिद्वार । हरकी पैड़ी क्षेत्र में उत्पात मचा रहे 36 लोगों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए सभी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने हुडदंग कर रहे 36 लोगों को हिरासत में लिया। बताया कि अजय चौटाला निवासी मेला अस्पताल के सामने, अजय निवासी रेलवे कॉलोनी, संजू निवासी ब्रह्मपुरी, सतीश निवासी फुसगढ करनाला हरियाणा, गुरदीप, आजाद निवासीगण करनाल हरियाणा, संजय, जगदीश, गोपाल, कुंवर, आरडी मिश्रा, श्याम बाबू, अवधेश, अमर सिंह, गोपाल, रामकिशोर, गौरव, बबलू, अनिल, मगलू, धर्मवीर निवासीगण लालजीवाला, लक्ष्मण, लखन, श्याम कुमार, बसंत, रोहताश, भारती, मणिकांत, सुभाष, राजेंद्र, जितेन्द्र सिंह, संजय, गोवधन, संजय, मोहम्मद, भागवत निवासीगण झुग्गी झोपडी रोड़ीबेलवाला का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share