PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, “न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक जवाब की शुरुआत…

0
Screenshot_2025-05-12-20-30-52-23_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए साफ कहा कि भारत अब किसी भी “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” को नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि भारत अपनी शर्तों पर निर्णायक जवाब देगा और आतंक के हर ठिकाने को जड़ से उखाड़ फेंकेगा।


ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी: “यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंक और उसके आकाओं को स्पष्ट संदेश है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, निर्णायक कार्रवाई करेगा।”

7 मई को शुरू हुए इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इन पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे सटीक हमले किए गए।


बहावलपुर और मुरीदके को बताया “आतंकवाद की यूनिवर्सिटी”

मोदी ने कहा, “दुनिया में जितने भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उनके तार पाकिस्तान के इन इलाकों से जुड़े रहे हैं। बहावलपुर और मुरीदके आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रहे हैं।”

उन्होंने साफ किया कि भारत अब आतंकवाद को पनाह देने वाली सरकार और आतंकियों के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेगा।


पाकिस्तानी सेना ने संपर्क साधा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी

प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि 10 मई की दोपहर, पाकिस्तानी सेना ने भारत से संपर्क किया, लेकिन तब तक भारत अपना काम कर चुका था। “हमने आतंकवाद को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया था। पाकिस्तान बौखलाहट में गलतियाँ करता गया और हमने निर्णायक जवाब दिया।”


सेना को मिली खुली छूट, हर वर्ग एकजुट

पीएम ने कहा, “आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट हुआ। हर वर्ग, हर दल ने मिलकर सेना को समर्थन दिया। हमने सेना को खुली छूट दे दी थी कि वे आतंकियों को मिट्टी में मिला दें।”

उन्होंने देश की सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि “बीते दिनों हमने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा।”


जवाबी कार्रवाई अभी स्थगित, लेकिन सतर्कता बरकरार

मोदी ने कहा, “हमने अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी के लिए स्थगित किया है, लेकिन हमारी सेनाएं अलर्ट पर हैं। पाकिस्तान का अगला कदम क्या होता है, इस पर हमारी नजर है। भारत तैयार है और जवाब भारत की शर्तों पर ही होगा।”


मोदी का यह संबोधन एक स्पष्ट और सशक्त संदेश है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, निर्णायक है। “ऑपरेशन सिंदूर” केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की बदली हुई रणनीति और असंदिग्ध नीति का नाम है। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को खुलेआम ललकारने वाले इस बयान से दक्षिण एशिया की रणनीतिक परिस्थितियों में नया मोड़ आ गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share