लखनऊ में आयोजित नेशनल कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भलस्वागाज गांव के खिलाड़ियों ने जीते पदक, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया सम्मानित

0
IMG-20231101-WA0011.jpg

लखनऊ में आयोजित नेशनल कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भलस्वागाज गांव के खिलाड़ियों ने जीते पदक, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया सम्मानित

भगवानपुर । लखनऊ में आयोजित नेशनल कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भलस्वागाज गांव के खिलाड़ियों ने पदक जीते। बुधवार को विधायक ममता राकेश ने कैंप कार्यालय पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता बढ़ते दिमाग को आकार देने का सही तरीका है। खेलकूद मानसिक कल्याण और शारीरिक फिटनेस के विकास में भी सहायता करता है। कहा कि युवा खेलों में भविष्य बना रहे हैं। टीम के कप्तान विक्रांत ने गोल्ड मेडल जीता। टीम में श्रीकांत राणा, विशेष, अनमोल, आर्यन, आयुष शामिल रहे। इस मौके पर ब्रजपाल, अशोक राणा, प्रमोद, मानू राणा, संदीप राणा, फशीतेश राणा, सोनू राणा, दिवांशू, कोकी, अमित, अभिषेक राणा आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share