हरेला पर्व पर बालिका इंटर कॉलेज में पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बड़कोट (उत्तरकाशी) : प्रदेशभर में पारंपरिक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक स्थित राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, बड़कोट में भी पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष पंडित गीता राम गैराला ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह धरती को बचाने का संदेश है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, उससे स्पष्ट है कि आने वाला समय और भी चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में समाज को एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे।
उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे हरेला के मौके पर पौधे लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जब तक हम रोपे गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा नहीं करेंगे, तब तक हरेला पर्व का उद्देश्य अधूरा रहेगा। पौधरोपण के साथ उनका पोषण भी हमारी ज़िम्मेदारी है। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और हरेला पर्व के महत्व पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।