पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाए, नवोदय नगर में अनेक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया

पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाए, नवोदय नगर में अनेक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया

रानीपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि नगर पालिका शिवालिक नगर के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के साथ नवोदय नगर में अनेक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने सभी को पौधे वितरित कर सभी से इस अभियान में शामिल होने और स्वजनों को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर समाज के हर वर्ग में काफी उत्साह दिख रहा है प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को हम सभी को मिलकर पूरा करना है पेड़ लगाने से जहां प्रकृति का संरक्षण होता है और वहीं हमारी धरती माता का भी संवर्धन होता है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आप लोग भी प्रकृति की रक्षा में इस अभियान से जुड़े और पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में अपना सक्रिय योगदान करें। उन्होंने कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में इस अभियान को चलाया जा रहा है जिससे हमारा क्षेत्र स्वच्छ सुंदर बनें । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, दीपक नौटियाल,आनंद सिंह नेगी, केवल सिंह बिष्ट, नरोत्तम सिंह गोसाई, देवेंद्र कंडारी, रामनिवास, प्रदीप चंदेल, भानु प्रताप सिंह, संजू बुटोला, स्वेता, देवेंद्र बिष्ट, रीतु ठाकुर, भागेशवरी, बिना कोटनाला, मनीषा त्यागी, नीतु चौधरी, दीपा जोशी, श्वेता सिंह, प्रमोद डोभाल, जोगिंदर पंवार , रीना नेगी, पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share