हैंडबॉल बालिका वर्ग में पौड़ी ने जयहरीखाल को 8-0 से हराया

 
कोटद्वार। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 में रविवार को निम्न मैचों के परिणाम प्राप्त हुए। अंडर 21 हैण्डबाल बालिका फाईनल में पौड़ी ने जयहरीखाल को 8-0 से पराजित किया। अण्डर 17 हैडबाल बालिका फाईनल में पौड़ी ने पौखडा को 5-1 से हराया। रविवार को मैच को सम्पन्न कराने में मुकेश सुंदरियाल, सिद्धार्थ, कोटनाला, नीरज परवाल, विनोद पंत, धर्मेन्द्र शाह धीरेन्द्र सिंह, सुनील पंत आदि सहित व्यायाम शिक्षको का विशेष सहयोग रहा।

You may have missed

Share