पथरी पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, मौके से 1800 लीटर लाहन व भट्टी उपकरण बरामद

0
IMG-20231027-WA00501.jpg

पथरी पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब की पकड़ी, मौके से 1800 लीटर लाहन व भट्टी उपकरण बरामद

पथरी । पथरी पुलिस ने शराब बनाने वाले सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है। पुलिस ने मौके से 1800 लीटर लाहन व भट्टी उपकरण भी बरामद किए है। मौके से मिले लाहन को नष्ट किया गया है।
पुलिस के अनुसार पथरी के गांव दिनारपुर व जंगल मे भट्टिया लगाकर बनाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से 50 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर मिले 1800 लीटर लाहन को नष्ट कर भट्टी उपकरणों को सील कर दिया है। मौके से फरार आरोपी व्यक्तियों के नाम कविराज पुत्र जशविन्दर, सोनित पुत्र कश्मीरा निवासी दिनारपुर है जो मौके से पुलिस की भनक लगने के बाद भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया मुख़बिर की सूचना पर जंगलों से शराब व भट्टिया पकड़ी है। आरोपियों को को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share