पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी मैक्स जीप, 8 की मौत, 3 घायल

0
accident-pithauragdh.jpg

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा थल-पिथौरागढ़ मुख्य मार्ग पर मुवानी क्षेत्र में हुआ, जब सवारियों से भरी एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में समा गई।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रहा था। अचानक नियंत्रण खोने से वाहन सीधे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और मातम का माहौल है। प्रशासन की ओर से मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share