कलियर में दस जून को होगा पैगाम-ए-हिन्द कार्यक्रम, हर धर्म के सूफी-संत देशभर के विभिन्न हिस्सों से करेंगे शिरकत

नेशनल 24×7 डिजिटल लाइव टीवी न्यूज़ चैनल
समाचार संपादक श्री लव कपूर की रिपोर्ट
कलियर । कलियर हज हाउस में दस जून को आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अन्तर्गत पैगाम-ए-हिन्द कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सज्जादा नशीन शाह अली आजाद साबरी ने बताया कि काउंसिल देश की अखंडता, एकता, भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने के उद्देश्य से यह आयोजन कर रही है। दस को होने वाले इस सर्वधर्म सम्मेलन में हर धर्म के सूफी-संत देशभर के विभिन्न हिस्सों से शिरकत कर अपने विचार साझा करेंगे। काउंसिल देश में लोगों की तरक्की के लिए जरूरी कदम उठाने, शिक्षा को आमजन तक पहुंचाने, मुल्क की सलामती, कमजोर तबके की आर्थिक मदद करने, लड़कियों की शिक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने आदि पर सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन कर रही है।