बारिश से धान की फसल को फायदा, सब्जी की खेती करने वालों के चेहरे पर उड़ रही हवाई
बारिश से धान की फसल को फायदा, सब्जी की खेती करने वालों के चेहरे पर उड़ रही हवाई
भगवानपुर । बुधवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश का मिलाजुला असर दिख रहा है। इससे जहां धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं सब्जी की खेती करने वालों के चेहरे पर हवाई उड़ रही है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। तेज धूप व तापमान सामान्य से ज्यादा होने के कारण फसलों के सूखने की स्थिति पैदा हो गई थी। खेतों में पानी की कमी के कारण ज्यादातर किसान खेतों में पानी लगा रहे थे। इससे खेती की लागत बढ़ रही थी। बुधवार से क्षेत्र में बारिश हो रही है जिससे धान की फसल को संजीवनी मिल गई। किसान सागर चौहान ने बताया कि बारिश से धान की फसल को फायदा होगा। खाली खेतों में सरसों की बुवाई के लिए पर्याप्त नमी मिल जाएगी। किसान अरविंद सैनी ने बताया कि इस समय धान की फसल गाले की अवस्था में है। इस बारिश से उत्पादन पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा। किसान योगेंद्र ने बताया कि ज्यादा बारिश से बारिश से टमाटर, कद्दू, भिंडी, फूलगोभी, पत्तागोभी, खीरा, बैगन, फ्रेंचबीन, मिर्चा, की फसलों को नुकसान पहुंचेगा।